खादी से भरे ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर लगने से मंदिर में आई दरारें

 

रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र गांव के अंतर्गत ग्राम विरायमपुर सतघरा में खादी लदे ट्रैक्टर ने कई वर्ष पुराना मंदिर टूट गया इस घटना से ग्रामीण लोग भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया गुस्साए लोगों को शांत करने के लिए ट्रैक्टर मालिक को बुलाया गया फिर ट्रैक्टर मालिक ने मंदिर दोबारा से मंदिर बनवाने की जिम्मेदारी ली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात बिरायमपुर सतघरा एवं साकिसा मार्ग मुख्य सड़क के किनारे पर कई वर्ष पुराना शिव मंदिर अचानक खादी से भरा ट्रैक्टर टकरा गया जिस मंदिर की दीवार फट गई मंदिर में रखी शिव परिवार और हनुमान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई।

error: Content is protected !!