दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्राम अरम सराय निवासी श्रीनगर मैं बंजारों के डेरे में खाना बनाते समय आग लग गई आग ने इतना भयंकर रूप बना लिया कि सारा सामान जलकर राख हो गया।
आपको बताते चलें कि श्रीनगर में बंजारों के ढेरों में कमरुद्दीन के घर में खाना बनाते समय घर में आग लग गई आग ने अपना रूप बैंकर ले लिया जिसको काबू में नहीं कर पाया ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे लेकिन सब में अफरा-तफरी मच गई लेकिन बहुत प्रयास करने के बाद भी आपको आग पर काबू में नहीं किया जा सका उसी के उपरांत आग पूरे घर में फैल गई जिसमें घरेलू सामान एक बक्सा रखा था जिसमें कपड़े जरूरतमंद सामान था और गेहूं, भूसा,खाने पीने की वस्तुएं अन्य सामान भी थे और एक बकरी बकरी के 3 बच्चे थे जिसमें जलकर राख हो गए आग से चार जानवरों की जान चली गई और लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ सूचना पाकर ग्राम पंचायत प्रधान रामशरण यादव मौके पर पहुंचे।