रिपोर्ट
रामनाथ वर्मा
महमूदाबाद सीतापुर संदेश महल
महमूदाबाद के मुस्तफाबाद में हार गई, मोहब्बत
प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की हत्या करने के बाद नहर में फेंका गया शव रविवार को उतराता मिला है। जबकि प्रेमिका का शव घर में फंदे पर लटकता मिला था। युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल की हत्या कर दी थी। आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया था।
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद निवासी शाबरीन (20) पुत्री फैय्याज का गांव के ही निवासी रंजीत मौर्य (23) पुत्र सुभाष चंद्र मौर्य से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की रात रंजीत अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। उसके बाद संदिग्ध हालात में वह लापता हो गया था और शाबरीन का शव घर में फंदे से लटका मिला था। इस मामले में युवक रंजीत के परिवार वालों ने आशंका जताई थी, कि युवती के परिजनों ने उसकाे मारकर फांसी पर लटका दिया और युवक को भी कहीं गायब कर दिया।
बताते चलें कि 24 वर्षीय युवक रंजीत मौर्य पुत्र सुभाष चंद्र मौर्य व 20 वर्षीय युवती शाबरीन पुत्री फैय्याज के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। देर रात युवती के बुलाने पर रंजीत उसके घर गया था। युवक के पिता ने बताया था कि युवती ने गांव के छोटू के नंबर पर कॉल कर जानकारी दी कि, उसके परिजनों ने रंजीत को पकड़ लिया है। उसे बचा लो नहीं तो मार डालेंगे। छोटू से सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां पर युवक नहीं मिला। कुछ देर बाद युवती का शव घर में फंदे पर लटका मिला था। लापता युवक के पिता ने युवती के परिजनों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप था कि प्रेमी युगल की हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया, जबकि युवती को फंदे पर लटका दिया है। घटना के पीछे ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन शुुरुआती दौर में पुलिस ऑनर किलिंग की घटना से इंकार कर रही थी। मामले में गहराई से जांच शुरू हुई तो मामला ऑनर किलिंग का पाया गया।
लापता रंजीत के पिता सुभाष की तहरीर पर पुलिस ने युवती के पिता, उसके दो पुत्रों आलम और आजम पर हत्या का केस दर्जकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के सामने कुबूला था कि रात में युवक को बेटी के पास देखकर उसके पिता ने बेटों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। शव को नहर में फेंक दिया था। इसके बाद से महमूदाबाद पुलिस, एसडीआरएफ, गोताखोरों की टीमें 24 दिसंबर से युवक की तलाश में नहर को खंगाल रही थी। रविवार को भी युवक की तलाश में टीमें लगी थी,बीच महमूदाबाद इलाके में नूरपुर-पैंतेपुर पुल के बीच से होकर गुजरी शारदा सहायक नहर में युवक का शव उतराता मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद के अनुसार शव नहर से बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतक की जेब से युवती व रंजीत का मोबाइल,पर्स भी मिले हैं।