खेत की नाप को लेकर धारदार हथियार से हमला वृद्ध घायल

पवन कुमार
संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी-थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम मानपुर में खेत के नापजोख को लेकर हुए विवाद में युवक ने गांव के ही वृद्ध को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।आसपास के लोगों को आता देख कर हमलावर युवक मौके से फरार हो गया।घायल वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम मानपुर हरि निवासी रक्षपाल और रज्जाक अली में खेत की नापजोख लेकर हुए विवाद में रज्जाक अली ने रक्षपाल सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे रक्षपाल सिंह लहूलुहान होकर खेत पर ही गिर पड़ा विवाद होता देख आस पास के लोग भी इकठ्ठा हो गए लोगों को देख आरोपी रज्जाक मौके से फरार हो गया।आरोपी रज्जाक के खिलाफ रक्षपाल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

error: Content is protected !!