खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंची दो मासूम बच्चियां ट्रेन से कटकर मौत

बाराबंकी संदेश महल
उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी जिले के थाना सतरिख क्षेत्र के संदौली गांव के पास लखनऊ बाराबंकी रेल मार्ग पर ट्रेन से कट कर दो बच्चियों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जानवी और चांदनी नामक 5 व 6 साल की बच्चियां खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गईं। इस दौरान अचानक धड़धड़ाते हुए उनके ऊपर से एक ट्रेन गुजर गई।घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों को ग्रामीणों ने संभाला। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। दोनों बच्चियां सगी बहनें बताई जा रही हैं। उधर, इस घटना से रेल संचालन कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया है।

error: Content is protected !!