खोई हुई 6 वर्षीय लावारिस बच्ची जब मां से मिली तो बिलख कर रोई

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के भोगांव कोतवाली पर पुलिस को किसी अनजान व्यक्ति ने सूचना दी कि एक लावारिश बच्ची सड़क पर रोती हुई मिली है। तभी उपनिरीक्षक मोनिका चौधरी ने बच्ची को अपनी जिम्मेदारी पर लिया। और फिर उसे कोतवाली पर ले आई उसके बाद उन्होंने बच्ची से पूछताछ की बच्ची ने अपना नाम पलक पिता मुरारी लाल निवासी शाह गंज आगरा बताया। उसने बताया कि बह मम्मी के साथ मौसी को देखने आई थी। उसके बाद मोनिका चौधरी द्वारा सीपलान एप से उपरोक्त पते पर लोगो से बात चीत करके बच्ची की माता ममता कुमारी को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। मां को देखकर बच्ची बिलख बिलख कर रोने लगी मां तुरंत बच्ची को सीने से लगाया और पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक मोनिका चौधरी का धन्यवाद किया। पुलिस की इस त्वरित प्रक्रिया से आम जनमानस को काफी लाभ हो रहा हैं। जिससे प्रदेश की सरकार को लोगो द्वारा काफ़ी हितकर बताया जा रहा है साथ ही साथ पुलिस प्रशासन भी काफी गंभीर होकर कार्य करता हुआ नजर आ रहा है। इस मौके पर महिला हैड कांस्टेबल सत्यवती मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!