खोदाई के दौरान फटी पाइप सड़क पर जलजमाव
वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस लाइन चौराहे पर चल रही खुदाई के दौरान जमीन के अंदर दौड़ी पानी की पाइप फटने से चौराहे पर हड़कंप मच गया शाम 4:30 बजे के करीब अचानक पाइप फटने से पानी फौहारे की तरह तेज रफ्तार में बहने लगा ठीक चौराहे पर ऐसा होने से ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई लोग तुरंत पानी की पहुंच से दूर भागने लगे ऐसे होने से चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी भी हैरान होकर जाम हटाते दिखे पानी का बहाव इतना जबरदस्त था कि महज आधे घंटे में सड़क पर जल जमाव हो गया और आवागमन मे दिक्कत होने लगी काफी मशक्कत के बाद पाइप के लिकेज को ठीक किया जा सका