गन्ने के खेत से बरामद बउआ उर्फ बीरेंद्र का नरकंकाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

 

रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

गन्ने के खेत में नर कंकाल पड़े होने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।मौके पर देखने के लिए लोगों का तांता लग गया जिसकी पहचान बबुआ उस वीरेंद्र के रूप में की गई है। सूचना पर जिले के आला अधिकारी पहुंचकर जायजा लिया। और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बताते चलें कि थाना रामनगर के अंतर्गत ग्राम तेलवारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना रामनगर जनपद बाराबंकी का मामला पूरा का पूरा मामला है। गांव निवासी रामनरेश सिंह के खेत से नरकंकाल कपड़े बरामद हुए हैं।सूचना पर थाना रामनगर सहित अन्य कयी थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर कर पड़ताल किया। बताया जा रहा है कि विगत जून 2021 को विरेंद्र उर्फ बउवा धान की बेरन देखने के लिए घर से खेत के लिए निकला था।बाद तापता हो गया। मामले को लेकर परिजनों ने चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दिया था। थाना रामनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।वीरेंद्र उर्फ बहुआ का नरकंकाल गन्ने की छिलाई रामनरेश सिंह के खेत में हो रही थी। तभी देखा गया।जिसकी कपड़ों से पहचान की गई।मौके पर भारी पुलिसबल तैनात हैं।

error: Content is protected !!