ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार
थाना पिसावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत माथन में गन्ने के खेत में लगी आग से लगभग तीस बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया है। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि सब्बीर खां पूर्व प्रधान 3 बीघा , मुजीम पुत्र रसीद 3 बीघा, सल्लाउदीन पुत्र रसीद 5 बीघा ,अहेतश्याम पुत्र रसीद 3 बीघा, सगीर पुत्र रसीद 3 बीघा, लईक पुत्र रसीद 3 बीघा, असफाक पुत्र रसीद 3 बीघा, जमीन पुत्र रसीद 3 बीघा, बबलू सहित गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है।