रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
14 वर्ष गुजरने के बाद भी गरीबों को उनके सपने का घर नहीं मिल सका। जबकि फ्लैटों के निर्माण पर 8.5 करोड़ रुपया भी खर्च कर दिया गया है। 2008-09 में शुरू हुआ निर्माण 2019 में पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन ऐसा न हो सका। समय सीमा बीतने के तीन साल बाद भी गरीबों को फ्लैट नहीं मिले है।कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड व ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज की करवाई की गई है।
गरीब परिवारों को पक्के मकान की सौगात देने के लिए साल 2006 में इंटीग्रेटेड हाउसिंग एंड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जिले में 236 आवासीय फ्लैट के निर्माण का निर्देश जारी किया गया था। योजना के तहत शासन की ओर से निदेशक सूडा को 1.47- 1.47 करोड़ की दो किस्तों में धन भी आवंटित कर दिया गया। जिसके बाद प्रशासन ने आवास निर्माण के लिए सलारगंज मोहल्ले में भूमि चिह्नित कर ली थी। भूमि की उपलब्धता के अनुसार 276 आवासी फ्लैटों का निर्माण किया जाना था।
कार्यदायी संस्था के रुप में राजकीय निर्माण निगम का चयन किया गया और रायपुर राजा निवासी ठेकेदार अंबुज श्रीवास्तव को गुणवत्तापूर्ण निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। शासन की ओर से आवासों के निर्माण के लिए साल 2008-09 से 2016 के बीच 8.45 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया। निर्माण अब भी अधूरा है जबकि इसे 2019 में पूरा हो जाना चाहिए था। ही गरीबों को आवास आवंटन भी होना था। लेकिन निर्माण शुरु होने के 14 साल बाद भी निर्माण अधूरा है और गरीब पक्के मकान के लिए भटक रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाया है। परियोजना निदेशक डूडा संजय कुमार ने निर्माण संस्था राजकीय निर्माण निगम व ठेकेदार अंबुज श्रीवास्तव पर दरगाह थाने पर गबन का मुकदमा दर्ज करवाया है।