गरीब की थाली से दाल हुई गायब

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

रामनगर बाराबंकी। गरीब की थाली से दाल हुई गायब। इस समय अरहर की दाल की कीमत आसमान छू रही है। गरीब लोग कैसे दाल खा पाएंगे ।क्योंकि 150 रुपए से लेकर ₹160 प्रति किलो फुटकर अरहर की दाल मार्केट में बेची जा रही है। जबकि अभी कुछ दिन पहले नंबर 1 की दाल ₹100 से लेकर ₹120 बिक रही थी ।लेकिन इस समय बहुत ही महंगी हो गई है ।अच्छी दाल में मोटरी की ₹65 कीमत की दाल मिलाकर मार्केट में खुलेआम अरहर की दाल बेची जा रही है। जब जब दाल की कीमत बढ़ती है। तो मिलावटी दाल बाजार में खुलेआम बेची जा रही है ।कई दाल के व्यापारियों ने बताया की इस समय हम लोगों को महंगी दाल मिल रही है ।जिसके चलते हम लोग भी मार्केट में बढे दामों पर दाल को बेच रहे हैं ।दाल बेचने वाले कुछ ऐसे लोग हैं जो दाल में मिलावट करके दाल को बेच रहे हैं ।जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए ।हमें लगता है कि अगर इसी प्रकार दाल की कीमत बढ़ती गई ।तो पिछले कई वर्षों की भांति फिर से दाल की कीमत काफी बढ़ जाएगी ।इस समय लगभग सभी डालें बाजारों में महंगी कीमतों पर बिक रही है। गरीब तबके के लोगों का कहना है की हर बार दाल की कीमत इतनी बढ़ जाती है की सब लोग इसे खा नहीं पाते हैं ।इस पर सरकार को तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए। जिससे देश के हर वर्ग के लोगों को दालें कम कीमत पर मिल सके और परिवार को कम से कम एक बार दाल मुहैया हो सके। क्योंकि बाजारों में सब्जियों की कीमत भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते मजदूरी करने वाले लोगों को परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है।

error: Content is protected !!