गरीब जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा ध्रुव नेत्रालय चिकित्सालय

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

शाइस्ता पुत्री जमील अहमद, उम्र 14 वर्ष,ग्राम कणजी रुस्तमपुर,धनघटा,जनपद संत कबीर नगर जो एक सामान्य परिवार की बेटी है जिसके मुंह के जबड़े में ट्यूमर(ओडेंटोमा) हो गया था जिसकी वजह से बिटिया का मुंह टेढा हो कर जबड़ा टूटने के कगार पर था।

परिवार के लोग बहुत बड़े बड़े जगह दिखाएं जन्हा खर्च लगभग एक लाख बताया और बोले की लखनऊ जाओ परिवार के लोग परेशान होकर निराश हो गए,किसी के बताने पर की ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय बाबा तामेश्वरनाथ तिराहा निकट पेट्रोल पंप नौरंगिया ,खलीलाबाद आए और मुलाकात समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया से मुलाकात हुई और अस्पताल के दंत चिकित्सक डा आंचल श्रीवास्तव से दिखाया गया और उपचार प्रारंभ किया गया जो बहुत ही कम पैसे में ऑपरेशन द्वारा ठीक किया गया और बच्ची बहुत खुश है।ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नेत्र,दंत,एवम अन्य बीमारियों के ऑपरेशन और जांच हेतु ध्रुव नेत्रालय गरीबों और जरूरत मंदो के लिए वरदान साबित हो रहा है

error: Content is protected !!