गर्भवती महिला ने फांसी से लटककर की आत्महत्या

 

रिपोर्ट/- अरविंद जैन उर्फ मोनू एटा संदेश महल समाचार

जिला एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के गांव हंसपुर में ननिहाल में रह रही एक गर्भवती महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका के मामा ने ससुर, देवर सहित रिश्ते के एक जेठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब हो कि गांव हंसपुर निवासी जगतपाल ने सकरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।बताया कि उसकी भांजी बबिता का विवाह अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर निवासी रवी के साथ हुई थी। रवी की एक माह पूर्व मौत हो गई थी।पति की मौत के बाद से उसकी भांजी हंसपुर में उसके पास ही रह रही थी
17 जून को भांजी बबिता के ससुर टीकम सिंह, देवर राहुल व रिश्ते के जेठ ग्रीश चंद्र हंसपुर घर आए। बबिता से कहा तुमने जहर देकर रवी को मार दिया है। और उसे धमकी भी दी। इसी के चलते 18 जून को बबिता ने साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ससुर टीकम सिंह, देवर राहुल , रिश्ते के जेठ ग्रीश चंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सकरौली थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई। महिला गर्भवती निकली है।

error: Content is protected !!