हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
पानी की कमी से गर्मी में होती है दूध की मात्रा कम। अलीपुर खेड़ा की गौशाला का चिकित्सक की टीम ने किया निरीक्षण।
जनपद मैनपुरी बिछवा विकास खंड सुल्तानगंज की अस्थाई आदर्श गौशाला अलीपुर खेड़ा का डॉक्टर की टीम ने निरीक्षण किया। साथ ही गोपालको के लिए गोष्ठी का आयोजन भी किया जिसमें गर्मी मैं जानवरों को बचाने के उपाय भी बताए गए। आदर्श अस्थाई गौशाला अलीपुर खेड़ा में वर्तमान में 94 गाय गोवंश है सभी का एचएस टीकाकरण का कार्य पूरा किया गया साथ ही डॉक्टर की टीम ने सोमवार को प्रत्येक जानवर की देखरेख करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कुछ जानवरों में वाह परजीवी के लक्षण दिखे जिन अन्य जानवरों से अलग करके उन्हें इंजेक्शन के साथ दवाई लगाई गई।
किसानों को जानकारी देते हुए डॉक्टर कुलदीप पांडे ने बताया कि गर्मी के मौसम में जानवरों को प्रशिक्षण घंटे के अंतराल पर शुद्ध नल का पानी पिलाएं साथ ही हरे चारे का ज्यादा प्रयोग करें । जानवरों को गर्मी छाया में जानवरों को अधिक रखें साथ ही शुवह शाम जानवरों को नहलाने का कार्य भी किसान करें। कार्यक्रम में डॉ सुनील राजपूत डॉ दिलीप कुमार अमर सिंह आदेश कुमार दुबे अवधेश कुमार के अलावा ग्राम प्रधान संत प्रकाश स्वर्णकार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।