गाँव के पानी पर दबंगों का कब्जा, बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

 

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

गोवर्धन तहसील के गाँव कमई में दबंगों द्वारा पानी पर कब्जा कर लिया गया है। गांव में लगे पंप से वह लोगों को पानी नहीं भरने देते बल्कि मारपीट पर आमादा हो रहे हैं। इससे गांववासी लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव के लोग बुधवार को इस समस्या को लेकर डीएम से मिले और अपनी समस्या बताई। डीएम ने जल्द समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।
बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कमई गांव के दर्जनों लोगों ने डीएम नवनीत सिंह चहल को बताया कि गांव में पीने के पानी समस्या बड़ा रुप लेती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग हैं, जो मोटरों से पानी को खींचते हैं और बर्वाद कर रहे हैं। लेकिन गांव के ही अन्य लोगों को वह पानी नहीं भरने दे रहे हैं। आए दिन पानी को लेकर बड़े विवाद की आशंका बनी रहती है। दबंग लोग हमेशा लड़ाई झगड़े की फिराक में घूमते रहते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है। कि ऐसे दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, ताकि सही समय से हमें पानी मिल सके।
उन्होंने बताया कि गर्मी का मौसम पानी की अधिक आवश्यकता होती है । लेकिन कुछ दबंग लोग हमें पानी नहीं भरने देते और उनके घर में जो पानी की टंकी जा रही हैं। उसमें मोटर लगाकर पानी खींचते हैं। और ऊपर से नालियों में बहाते है। और हमारे घर पर पानी नहीं पहुंचता। ग्रामीणों ने एक ज्ञापन डीएम नवनीत सिंह चहल को सौंपा, जिसमें गांव में पानी की पाइप लाइन डलवाने और घर-घर कनेक्शन देने की मांग की है। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अधीनस्थों को गांव में भेजकर समस्या का समाधान कराएंगे।
डीएम से गांव की समस्या रखने वालों में देवीराम, राजो, कमल, अशोक, लोकेन्द्र, हुकमचन्द, सुनीला, रेखा, फूलवती, भगवती, पूनम, दक्षमण, नेहनी, सुनीता, कविता, सविता, सोनिया, किरनदेवी, लज्जा, राजू, पप्पू, केशव आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!