गाँव में कीचड़ और जलभराव से नहीं मिली निजात

शिवानी रस्तोगी
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

यूपी के मुखिया भले ही क्षेत्र में जलभराव व कीचड़ आदि की समस्याओं को दूर करने के लिए विकास कार्यों पर भारी बजट खर्च कर रहे हो लेकिन विकास कार्यों में लगे भृष्टाचार के दीमक के कारण ग्रामीण क्षेत्र में विकास दम तोड़ रहा है। शहर से लेकर गांव,कस्बों में बारिश ने विकास कार्यों के झूठे नकाब को हटा दिया है,वहीं ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत पकरिया में जलभराव के चलते ग्रामीण बेहद परेसान है ।
बताते चलें तहसील धौरहरा क्षेत्र के विकासखंड ईसानगर की ग्राम पंचायत पकरिया में गावों के मुख्य मार्ग पर काफी जलभराव है एक दिन पूर्व में हुई बारिश के चलते गंदे पानी का जमाव ग्रामीणों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है ,ग्रामीण रोज इसी गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं, गांव में बारिश के गन्दे पानी ने सड़क और गलियों को अपने आगोश में ले रखा है जिससे सैकड़ों लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। ग्रामीण क्षेत्र के विकास की हकीकत बयां करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरती हुई देख कर भी विकास खंड ईसानगर के अधिकारी तनिक भी शर्मिंदा नहीं है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेतुकी नालियों के निर्माण में भृष्टाचार से लेकर सफाई कर्मचारियों की काम चोरी पर पर्दा डालने वाले अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए कृत्यों के परिणामों की झलक साफ नजर आ रही है। करोड़ों रुपया खर्च होने के बाद भी कीचड़ ,गन्दगी, जलभराव व चोक नालियां आम जनता की साफ-सुथरी जिंदगी में कचरा कर रही है और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी चहुमुंखी विकास का ढोल पीट रहे हैं।

error: Content is protected !!