गांधी जयंती पर श्रीराम फाउंडेशन द्वारा मनाया गया कचरा प्रबंधन का उत्सव

हरदोई संदेश महल
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समुदाय की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन व नगर पालिका परिषद हरदोई के सहयोग से फिनिश सोसाइटी की भागीदारी के साथ मिलकर 2 अक्टूबर को 3 वार्डों में आत्मनिर्भर अपशिष्ट प्रबंधन और 80% से अधिक स्रोत पृथक्करण का जश्न उत्सव के रूप में मनाया गया। आज गांधी जयंती के अवसर पर पुरानी वार्ड संख्या 5, 21 और 22 को आत्मनिर्भर घोषित किया गया, जबकि नए तीन वार्ड 10, 20 और 25 को प्रयासों के लिए चयनित किया गया। 2 अक्टूबर को जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद द्वारा, हरियावां, लोनी और रुपापुर शुगर यूनिट के ईकाई प्रमुखों की उपस्थिति में डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा स्वच्छता हेतु सेवा भाव दिखाने वाले सम्मानित नागरिकों और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाने वाले बच्चों को उपहार दिए गए।आयोजन की पूरी जानकारी से हरियाँवा शुगर मिल के जीएम प्रदीप त्यागी ने अवगत कराया। इस परियोजना के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर दिया गया। इसमें हरदोई नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 5, 21 व 22 को लिया गया। नुक्कड़ नाटक व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। गाँधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में नेचुरल लीडर्स जिन्होंने लोगों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया, को सम्मानित किया गया। स्वच्छता में विशेष योगदान देने वाले स्वच्छाग्रहियों को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कूड़ा संग्रह केन्द्र पर कूड़ा समय से पंहुचाने एवं कूड़ा इधर उधर न फेकें जाने की अपील कर डीएम ने गाँधी जयंती के अवसर पर सफाई का संकल्प भी लोगों को दिलाया। जीएम प्रदीप त्यागी ने कहा ठोस कचरा प्रबंधन से पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन जुड़े हैं। आर्थिक विकास को भी कचरा प्रबंधन से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कचरा प्रबंधन के सात चरणों के बारे में बताया। चिन्हित चारों वार्डों में स्रोत पर ही लगभग 80 प्रतिशत कचरे का पृथक्करण शुरू हो गया है।

error: Content is protected !!