गांवो में भरा पानी जनजीवन अस्त-व्यस्त

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

रामनगर बाराबंकी ।क्षेत्र में हुई मूसलाधार वर्षा के चलते गांवो में भरा पानी भरा हुआ है।जिसके चलते बहुत से लोग अपना ठिकाना ऊंचे स्थानों पर बना रखे हैं ।समाचार विवरण के अनुसार लोधेश्वर महादेवा के चारों ओर जलमग्न हो गया है। जिसके चलते लांबा पुरवाई, बखारेपुर, नया पुरवा सहित अनेक गांवों में जल भर गया है ।लोधेश्वर महादेवा में एसडीएम के सख्त निर्देश के चलते ग्राम प्रधान ने लोधेश्वर महादेव के मंदिर में इंजन द्वारा पानी निकालना शुरू कर दिया है ।दो रोज से लगातार पंपिंग सेट चल रहा है। तब जाकर भगवान शिव जी के दर्शन हुए। लेकिन अभी गर्भ गृह में पानी भरा हुआ है ।इसके अलावा रजनपुर से महादेवा तक जाने वाले मार्ग पर पानी सड़क क्रॉस करके तेजी के साथ चल रहा है। हरिजन बस्ती से अंदर जाने वाले मार्ग पर काफी जल भरा हुआ है ।तथा अभरण तालाब से लांबापुरवा जाने वाले मार्ग पर बरसात का पानी तेज रफ्तार में चल रहा है। लोधेश्वर महादेवा स्थित पहाड़ी बाबा कुटी और नाथ कुटी के चारों ओर पानी भरा हुआ है। इस मार्ग पर वाहन लेकर चलना भी खतरे से खाली नहीं है ।लोधेश्वर का अभहरण तालाब और मोहनिया नाला बरसात के पानी से लबालब हो गए हैं ।तथा जिन गांवों में घरों में पानी घुस गया है ।वहां के लोग अपने जानवर के साथ लोधेश्वर महादेवा स्थित स्कूल व ऑडिटोरियम में डेरा डाले हुए हैं। चारों ओर पानी हो जाने के कारण जानवरों के लिए बहुत बड़ी परेशानी बन गई है ।वहीं पर बहुत से लोगों को जरूरी सामग्री भी नहीं मिल पा रही हैं। जिसके चलते खाने-पीने में परेशानी हो रही है ।पहाड़ी बाबा के कुटी के बाबा मुन्नू ने बताया कि 2009 के बाद इतनी बड़ी बाढ़ नहीआई है। की चारों ओर पानी ही अपनी नजर आ रहा है ।जब यहां पर घाघरा नदी के बाढ़ का पानी आता था तो उसे समय यहां पर नाव द्वारा लोग इधर से उधर आते जाते थे ।लेकिन बांध बन जाने के कारण अब यहां पर बाढ़ नहीं आता है ।लेकिन वर्ष अधिक होने के कारण पूरे क्षेत्र में बाढ़ का माहौल बन गया है। जिसके चलते आसपास के लोग परेशान हैं।

error: Content is protected !!