गांव में लगभग 90 विद्युत कनेक्शन से अधिक है फिर भी बिजली आती एक फेस

 

रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
सीतापुर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के ब्लाक पिसावा के ग्राम पंचायत बाजनगर मजरा करमलकुईया गांव में लगभग 90 विद्युत कनेक्शन से भी अधिक है। फिर भी गांव में बिजली एक फेस से आती है आधे गांव में बिजली नहीं आती है।कनेक्शन धारको ने 1912 पर सिकायत दर्ज कराई किंतु कार्यवाही ढाक के तीन पात जैसी सावित हुई।हालत यह है कि बिजली विभाग में कोई सुनने वाला नहीं है और गांव वालों को कनेक्शन होने के बाद भी मोबाईल चार्जिंग के अलावा और बिजली उपकरण नहीं चलते है इसके अलावा जैसे मीटर में रीडीग के हिसाब से बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है कनेक्शन होने पर भी घरों में अंधेरा रहता है।

error: Content is protected !!