रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
पर्यटन स्थल लोधेश्वर में दबंग आदित्य तिवारी के बोलबाले के आगे प्रशासन भी नतमस्तक होता नजर दिखाई दे रहा है।
जिसका ज्वलंत उदाहरण उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के थाना कोतवाली क्षेत्र के पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिला मामले में कथित एक पत्रकार उमेश तिवारी द्वारा सिर्फ कुछ जानकारी मांगने पर कथित अपने को मंदिर पुजारी बताने वाले एक व्यक्ति की दबंगई का सामना करना पड़ा यहां तक कि दबंग ने पत्रकार का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। मामले के संबंध में आलाधिकारियों को पूरी जानकारी दें दी गई है,अब देखना है कि पीड़ित पत्रकार को न्याय मिलता है कि प्रशासन के आगे यह भी मामला ढाक के तीन पात जैसा सावित होगा।

गौरतलब हो कि मामले के संबंध में पीड़ित के अनुसार उसने बताया कि अपने को मंदिर पुजारी बताने वाले आदित्य तिवारी से इस तथ्य की जानकारी लेना मंहगा पड़ गया कि वह क्षेत्र में पोस्टर बैनरों में क्यों लिखवाते हैं।इतना पूछने पर आदित्य तिवारी आग बबूला हो गया और पत्रकार का मोबाइल तोड़ दिया जबकि इस मौके पर मंदिर रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी मेला प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा टीम के साथ मौजूद रहे। लेकिन किसी ने भी दबंग तिवारी के विरुद्ध मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटाई। मामले के संबंध में क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे को अवगत कराया गया किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। सूचना पर उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे लेकिन उनकी तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोतवाल नारद मुनि का एजेंडा था कि अपराधियों की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं होगी।आज शिकायत बावजूद पल्ला झाड़ रहे कोतवाल।