गुमशुदा बच्चीं को पुलिस ने किया परिजन के सुपुर्द

रिपोर्ट-अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुरपुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  आर.पी. सिंह द्वारा जनपदीय पुलिस को गुमशुदा/अपह्रता की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।थाना बिसवां पर सूचना प्राप्त हुई की एक आठ वर्षीय बच्ची ग्राम शंकरगंज में लावारिस अवस्था में घूम रही है। प्राप्त सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर उक्त लावारिस बच्ची को पीआरवी 1812 द्वारा थाने पर लाया गया तथा महिला आरक्षी द्वारा बच्ची से उसके तथा उसके माता-पिता के विषय में पूछा गया तो उसने अपना नाम रोशनी पुत्र छैलबिहारी निवासी ग्राम झव्वाखुर्द थाना बिसवां सीतापुर बताया। तत्काल बच्ची के परिजन से सम्पर्क कर उनको वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।  श्रीदेवी (बच्ची की चाची) उपस्थित थाना आयी और बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

error: Content is protected !!