रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
लखीमपुर खीरी ब्लाक बेहजम के ग्राम पंचायत गूल चोरा के मौजा अंदापुर के नवनिर्वाचित प्रधान इश्तियाक खान प्रधान बनते ही ग्राम पंचायत में किया सफाई अभियान चालू सभी नालियों की सफाई वह गांव में झाड़ू लगवाना सभी के घरों में मांस बांटना सभी नालियों में सेनीटाइजर स्प्रे करवाना सभी ग्राम वासियों के मकान के दरवाजे पर सेनीटाइजर स्प्रे करवाया ग्राम वासियों की दिलों में खुशी की लहर सभी ग्राम वासियों का कहना है कि जो काम 25 साल में नहीं हुआ हमारे नवनिर्वाचित प्रधान इश्तियाक खान से उम्मीद करते हैं सारे काम हो करवाएंगे जनता में बहुत खुशी खुशी दौड़ रही है हमारे प्रधान बहुत अच्छे है।