गेहूं खरीद की हकीकत का डीएम शैलेन्द्र सिंह व एसपी ने लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

 

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

जिले में चल रही गेहूं खरीद की हकीकत जानने के लिए डीएम शैलेन्द्र सिंह एसपी विजय ढुल के साथ मंडी पहुंच गए। यहां क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाएं देखी। हिदायत दी कि सभी गेहूं क्रय केन्द्रों को एक्टिवेट करें, खरीद में तेजी लाएं। कहीं भी लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
मंडी पहुंचे डीएम ने यहां के गेहूं खरीद केन्द्रों पर व्यवस्थाएं देखीं। डिप्टी आरएमओ लालमणि पाण्डेय ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए मंडी में नौ क्रय केन्द्र खोले गए हैं। डीएम ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों को एक्टिवेट करते हुए गेहूं खरीद में तेजी लाई जाए। किसानों को प्रेरित किया जाए कि वह गेहूं क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं विक्रय करके न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए कि सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू हो जाए। इस दौरान मंडी सचिव सुधांशु कुमार ने बताया कि मंडी में स्थापित सभी क्रय केंद्रों को डस्टर उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं डिप्टी आरएमओ डॉ लालमणि पांडे ने बताया कि ई-पाप मशीनें लखनऊ से डिस्पैच की जा चुकी है। जिले को मशीनें प्राप्त होते ही ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद खरीद शुरू होगी। मंडी में नौ क्रय केंद्र खोले गए हैं। इनमें पांच मार्केटिंग, एक मंडी समिति, दो पीसीयू, एक यूपीएसएस का केन्द्र बनाया गया है। इस दौरान मंडी सचिव सुधांशु कुमार केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार पाठक, अमिता सिंह, सोनम सिंह आदि मौजूद रही।

error: Content is protected !!