गैंगस्टर के अभियुक्त की लाखों की सम्पत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क

रिपोर्ट घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी दुधारा, कोतवाली खलीलाबाद, धनघटा व महिला थाना मय पुलिस बल व राजस्व टीम की उपस्थिति में की गई सम्पत्ती कुर्क की कार्यवाही जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में पुलिस / प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर के अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर की मौजूदगी में थाना दुधारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 125 / 2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के संबंध में मा0 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट में प्रचलित वाद संख्या 549 / 2023 बनाम सदन लाल चौरसिया उर्फ सदन चौरसिया पुत्र हीरालाल चौरसिया निवासी सेमरियावां थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर द्वारा अपराध की आय से अवैध रुप से अर्जित संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा पारित आदेश दिनांक 30.06.2023 के द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के अधीन ग्राम सेमरियावां स्थित अभियुक्त सदनलाल चौरसिया उपरोक्त का गाटा संख्या 627 रकबा 0.025 हे0 व इस भूमि पर निर्मित मकान दोनों का अनुमानित मूल्य रु0 72,78,600 ( बहत्तर लाख अठत्तर हजार छः सौ रुपये ) व क्रेटा वाहन संख्या UP51AQ2021 अनुमानित मूल्य रु0 6,58,100 ( छः लाख अट्ठावन हजार सौ) कुल 79,36,700 (उन्यासी लाख छत्तीस हजार सात सौ रुपये) की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्त किया गया है ।  कुर्क / जप्त की गयी संपत्ति का विवरणः- अभियुक्त के गाटा संख्या 627 रकबा 0.025 हे0 व इस भूमि पर निर्मित मकान दोनों का अनुमानित मूल्य रु0 72,78,600 ( बहत्तर लाख अठत्तर हजार छः सौ रुपये ) व क्रेटा वाहन संख्या UP51AQ2021 अनुमानित मूल्य रु0 6,58,100 ( छः लाख अट्ठावन हजार सौ) कुल 79,36,700 (उन्यासी लाख छत्तीस हजार सात सौ रुपये)बताया गया है।

error: Content is protected !!