गैंगस्टर में वांछित 15000 का इनामियां गांजा व तमंचा सहित गिरफ्तार।

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना बिछवा गैंगस्टर में वांछित काफी दिनों से फरार चल रहे एक युवक जिस पर 15000 का इनाम घोषित है कई थानों से वांछित है को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से गाजा एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। जिसे लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष कपिल कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया की धर्मपाल ऊफ धर्मा पुत्र राजवीर निवासी नौरथा थाना अतरौली अलीगढ़ जो थाना बिछवा से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा है। जिस पर 15000 का इनाम घोषित है साथ ही जनपद मैनपुरी के अन्य थानों से भी विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहा है को पुलिस ने मुखविर की सूचना पर तिसौली मोड के समीप से गिरफ्तार कर लिया है उसके पास एक बैग में 2 किलो 6 ग्राम गांजा व 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए है पुलिस में उसे लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी में गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना की है।

error: Content is protected !!