गैंगेस्टर एक्ट में वांछित कुल सात इनामिया शातिर अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा निरंतर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में थाना सकरन, रेउसा, महोली व नैमिषारण्य की पुलिस टीमों द्वारा उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित कुल 07 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सकरन संबंधी अभियुक्त पर पच्चीस हजार व थाना रेउसा संबंधी अभियुक्तों में प्रत्येक पर पंद्रह-पंद्रह हजार तथा नैमिषारण्य व महोली संबंधी अभियुक्तों में प्रत्येक पर दस-दस रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया है। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर इसी प्रकार कार्यवाही प्रचलित रहेगी।

विस्तृत विवरण निम्न है-

थाना सकरन

क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना बिसवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त चंद्रिका पुत्र गिरवर लोध नि0 भैंसी मजरा सैदापुर थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व दो अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में चोरी/नकबजनी/हत्या के प्रयास/लूट आदि विभिन्न धाराओं में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना सकरन का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी । अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अतंर्गत अभियोग पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/ पता- चंद्रिका पुत्र गिरवर लोध नि0 भैंसी मजरा सैदापुर थाना सकरन सीतापुर

बरामदगी- एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

एचएस नं0 1898 अ अभियुक्त चंद्रिका उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 16/2000 धारा 379/411 भादवि थाना सकरन सीतापुर
2. मु0अ0सं0 17/2000 धारा 392/411 भादवि थाना सकरन सीतापुर
3. मु0अ0सं0 18/2000 धारा 25(1 बी) आर्म्स एक्ट थाना सकरन सीतापुर
4. मु0अ0सं0 82/2002 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा अधि0 थाना सकरन सीतापुर
5. मु0अ0सं0 140/2000 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना सकरन सीतापुर
6. मु0अ0सं0 160/2003 धारा 307/504 भादवि थाना सकरन सीतापुर
7. मु0अ0सं0 161/2003 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना सकरन सीतापुर
8. मु0अ0सं0 454/2003 धारा 382/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर
9. मु0अ0सं0 151/2005 धारा 110 सीआरपीसी थाना सकरन सीतापुर
10. मु0अ0सं0 19/2006 धारा 307 भादवि थाना सकरन सीतापुर
11. मु0अ0सं0 20/2004 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना सकरन सीतापुर
12. मु0अ0सं0 82/2013 धारा 379 भादवि थाना सकरन सीतापुर
13. मु0अ0सं0 96/2013 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सकरन सीतापुर
14. मु0अ0सं0 390/2015 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना सकरन सीतापुर
15. मु0अ0सं0 291/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर
16. मु0अ0सं0 79/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सकरन सीतापुर
17. मु0अ0सं0 02/2022 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
18. मु0अ0सं0 08/2022 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना सकरन सीतापुर

थाना सकरन पुलिस टीम- उ0नि0 श्री अवनीश कुमार, का0 मुकेश यादव, का0 रानू प्रताप चौधरी

थाना रेउसा

क्षेत्राधिकारी बिसवां के निकट पर्यवेक्षण में थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा थाना बिसवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/22 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त 1.जलील पुत्र साबिर नि0 सेउता थाना रेउसा 2.अशफाक पुत्र अली अहमद नि0 भिठना फर्र थाना रेउसा सीतापुर को भिठना फर्र तिराहा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्तगण अभ्यस्त अपराधी है जो अपने आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु चोरी/नकबजनी जैसे अपराध कारित करते हैं। अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-

1. जलील पुत्र साबिर नि0 सेउता थाना रेउसा सीतापुर
2. अशफाक पुत्र अली अहमद नि0 भिठना फर्र थाना रेउसा सीतापुर

अभियुक्त जलील उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 148/19 धारा 457/380 भादवि थाना रेउसा सीतापुर
2. मु0अ0सं0 172/19 धारा 457/380 भादवि थाना रेउसा सीतापुर
3. मु0अ0सं0 288/19 धारा 387/506 भादवि थाना रेउसा सीतापुर
4. मु0अ0सं0 01/22 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बिसवां सीतापुर

अभियुक्त अशफाक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 148/19 धारा 457/380 भादवि थाना रेउसा सीतापुर
2. मु0अ0सं0 172/19 धारा 457/380 भादवि थाना रेउसा सीतापुर
3. मु0अ0सं0 176/19 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना रेउसा सीतापुर
4. मु0अ0सं0 01/22 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बिसवां सीतापुर

थाना रेउसा पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष अमित भदौरिया
2. का0 सुनील कुमार
3. का0 बलवंत यादव
4. का0 दुष्यंत कुमार

थाना महोली

क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना महोली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना महोली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त 1. मगन उर्फ मंगू पुत्र संकटा प्रसाद 2. विमल पुत्र लाल बहादुर 3. रंजीत उर्फ वूचे पुत्र रामविलास निवासी गण वरवटापुर थाना महोली जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण उपरोक्त धोखाधड़ी जैसे अपराधों में संलिप्त हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्तों की सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी । अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम/ पता-

1. मगन उर्फ मंगू पुत्र संकटा प्रसाद निवासी वरवटापुर थाना महोली जनपद सीतापुर
2. विमल पुत्र लाल बहादुर निवासी वरवटापुर थाना महोली जनपद सीतापुर
3. रंजीत उर्फ वूचे पुत्र रामविलास निवासी वरवटापुर थाना महोली जनपद सीतापुर

अभियुक्त मगन, विमल,रंजीत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 469/21 धारा 467/468/471/420 भादवि व 3/7 ई.सी. एक्ट थाना महोली सीतापुर
2. मु0अ0सं0 01/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना महोली सीतापुर
थाना महोली पुलिस टीम- उ0नि0 अमित पाण्डेय, हे0का0 चन्द्रप्रकाश सिंह, का0 प्रदीप कुमार

थाना नैमिषारण्य-

क्षेत्राधिकारी मिश्रिख के निकट पर्यवेक्षण में थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 01/22 धारा 2(b)(ii)/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र प्यारे लाल नि0 बकैनिया थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त उपरोक्त अवैध शराब निर्माण/परिवहन/बिक्री जैसे अपराध में संलिप्त हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी । अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम/ पता- मनोज कुमार पुत्र प्यारे लाल नि0 बकैनिया थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर

अभियुक्त मनोज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 505/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना मिश्रिख सीतापुर
2. मु0अ0सं0 01/22 धारा 2(b)(ii)/3 उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना नैमिषारण्य सीतापुर
थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम- थानाध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र मिश्र, का0 मोहित कुमार, का0 आकाश कुमार

error: Content is protected !!