गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही से कतरा रहा शिक्षा विभाग

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

कस्बा रामनगर ,सूरतगंज सूढियामऊ लालपुर करौता रानीगंज महादेवा रानी बाजार भैरमपुर बिंदौरा सहित क्षेत्र में बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का खुलेआम बेखौफ संचालन किया जा रहा है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों की पड़ताल भी करना मुनासिब नहीं समझते है। जबकि शासन का आदेश है की सरकारी स्कूलों में बच्चों का दाखिला ज्यादा से ज्यादा हो ।लेकिन जब क्षेत्र में बिना मानता प्राप्त विद्यालय संचालित है तो सरकारी विद्यालय में अपने बच्चे को कौन दाखिला दिलाने आएगा।गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालक अभिभावकों को अनेक लुभावने सपने दिखाकर विद्यालय में दाखिला कर रहे हैं। बताते चलें कि जिनकी मान्यता कक्षा 5 व 8 तक है।वे कक्षा 10 और 12 की कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। और मनमाना शिक्षण शुल्क की वसूली भी करते हैं।इसके अलावा बहुत से ऐसे मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जो पैसा कमाने के चक्कर में अनेक स्थानों पर अपनी शाखाएं खोलकर विद्यालय संचालित कर रहे हैं। ।जो नियम के विरुद्ध है क्योंकि जिस स्थान की मान्यता होती है ।विद्यालय उसी स्थान पर संचालित किया जा सकता है। ऐसे विद्यालयों के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही करना लाजिमी है।अभिभावकों का कहना है की जिम्मेदार अधिकारी को इस और ध्यान देना चाहिए ।तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों सहित अध्यापकों के विरूद्ध कार्रवाई करनी चाहिए ।अगर शिक्षा विभाग इस और ध्यान नहीं देता है तो शिक्षा का स्तर गिर जाएगा ।तथा बच्चों का भविष्य कभी नहीं सुधरेगा।

error: Content is protected !!