रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर चौकी के अन्तर्गत ग्राम गोरयाघाट में भूमि विवाद को लेकर हुई हवाई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक दो नाली बंदूक और कारतूस के साथ एक ब्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।महुली थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मदेव राय पुत्र रामनरायण राय और सत्यनारायण पुत्र स्वर्गीय रामसमुझ राय चचेरे भाई हैं। जमीन के विवाद को लेकर आए दिन गाली गलौज होती रहती है। मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दोनो पक्षो के बीच विवाद बढ़ गया। बताया जाता है कि एक पक्ष ने दो नाली बंदूक लेकर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को दौड़ा लिया तो जान बचाने के लिए अपने पड़ोसी शेष नाथ राय के घर में घुस गया। घर में घुसते समय फायरिंग की गई। हवाई फायरिंग होते ही गांव में दहशत फैल गई। किसी ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी काली जगदीशपुर व 112 नंबर को दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज काली जगदीशपुर रमजान अली, प्रभारी निरीक्षक महुली रणविजय सिंह तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पुलिस ने 12 बोर का एक खाली खोखा तथा दो नाली बंदूक के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने गांव निवासी ब्रम्हदेव की तहरीर पर सत्य नारायण राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दिया है