गोवर्धन पुलिस चोरी की मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट सहित किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा रात्रि चैंकिग के दौरान  चोरी की मोटर साइकिल  पर फर्जी नम्बर प्लेट संख्या RJ 19 BP 0204  लगाकर प्रयोग करने वाले अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र सुरेशचन्द निवासी भवनपुरा थाना उद्योगनगर जिला भरतपुर राजस्थान को मय चोरी की हुई मो0सा0 मय फर्जी नम्बर प्लेट  सहित गिरफ्तार किया गया।बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 431/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 420/411/414 भादवि पंजीकृत किया गया । एवं बरामद मो0सा0 के सम्बन्ध में E-Fir 27128/2018 धारा 379 भादवि थाना अमर नगर कालोनी साऊथ दिल्ली में पंजीकृत है। अभियुक्त  के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!