रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
श्री गोवर्धन विग्रह के प्रति एम डॉट इंडिया मार्ट डॉट कॉम साइड पर लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स चेन्नई द्वारा अपनी साइड पर श्री गिरिराज शिला को फ़ोटो सहित 5,175/- (पाँच हजार एक सौ पिचहत्तर रुपए) में विक्रय किए जाने के विरोध में आज एक ज्ञापन गोवर्धन पहुँचकर प्रदीप कुमार इंस्पेक्टर गोवर्धन को हिंदूवादी नेता आर.एन.द्विवेदी (राजू भैया) राष्ट्रीय प्रवक्ता उमा शक्तिपीठ धाम वृंदावन के नेतृत्व में प्राथमिकी सौंपते हुए सभी लोगो ने अपनी ओर से इस अपराध पर कड़ी निंदा व्यक्त की। इस घोर कार्य पर तुरन्त कार्यबाही की मांग की ग़यी ।
अंतरराष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता डॉ. मनोज मोहन शास्त्री कहा की शिला का ऑनलाइन बिक्री घोर अपराध है। इसमें ऑन लाइन स्टोर मालिको को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस मौके पर गणेश पहलवान ने कहा है। की शिला प्रकरण को लेकर ब्रजबसियो में भारी रोष व्याप्त है। सेवायत श्री गिरिराज मंदिर मानसी गंगा श्री मनीष लम्बरदार सेवायत दानघाटी मंदिर गोवर्धन इस अपराध पर तुरन्त कार्यबाही करने हेतु गोवर्धन इंचार्ज को कहा सभी ने इस पर तुरन्त संज्ञान लेकर कार्यबाही करने की बात कही।