रिपोर्ट/- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार
विश्व हिंदू परिषद संघ के तत्वधान चतुर्थ संप्रदाय महंत मोहिनी बिहारी शरण की अध्यक्षता में गो ग्रास भूसा अभाव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा चैत्र मास में फसल के टाइम पर 400 500 रुपए भूसा बिक रहा है राजस्थान के व्यापारियों द्वारा सरसो का भूसा यहां लाकर ईट के भट्टा पर बिक्री करके आसपास के किसानों से भूसा खरीद के राजस्थान ले जाया जा रहा है जिसके कारण यहां की गौशाला में भूसा नहीं पहुंच पा रहा है गाय भूखी मरने के कगार पर है
आश्रम प्रमुख संघ के अध्यक्ष रघुनाथ दास ने कहा बाहर भूसा जाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए और सरकार को भूसा की मूल्यों पर नियंत्रण करके काला बाजरी को रोकना चाहिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद राघव ने ब्रज की गौशाला में भूसा की पहुंचाने की प्रथम प्राथमिकता प्रशासन की होनी चाहिए प्रशासन को उत्तर प्रदेश के बॉडर पर प्रदेश से बाहर भू सा लेजाने बाले वाहनों को रोकना चाहिए महंत मोहिनी बिहारी सर महाराज ने कहा 10,000 टन भूसा रोज यहां से राजस्थान के लिए जा रहा है भूसा की किल्लत होने से पहले ही प्रशासन को चेतना चाहिए अतिशीघ्र ही भूसा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिसे बृज की गौ माता की प्राणों की रक्षा हो सके ज्ञापन में उपस्थित बजरंग दल के विभाग संयोजक विवेक चौधरी महानगर सुरक्षा प्रमुख दीपक जी भानु प्रताप सिंह अभिषेक चौहान स्वामी चितपूर्णना नंद श्याम सुंदर दास गरीब दास प्रेमदास अमरदास मनोहर दास उपस्थित रहे।