गौड़वाना गणतंत्र पार्टी सपा को जिताने भाजपा को हराने का लिया संकल्प-प्रदेश अध्यक्ष

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा शिव मन्दिर पर गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गौड़ ने संदेश यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी की जन सभा में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा की गौड़वाना गणतंत्र पार्टी, संदेश यात्रा के माध्यम से सपा को जिताने तथा भाजपा को हराने का संकल्प लिया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि जुमलेबाज भाजपा सरकार के नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है ।प्रदेश में बेतहाशा महंगाई,भ्रष्टाचार ,अराजकता चरम सीमा पर व्याप्त है। महंगाई से गरीब, किसान, नौजवान, मजदूर अपनी रोजी-रोटी चलाने में असमर्थ हैं। उद्योग धंधे ठप पड़ गये है। पूरा प्रदेश पूंजीपतियो के हाथ बिक गया है। ऐसी हालत में खुशहाली लाने के लिए प्रदेश में जुमलेबाज भाजपा सरकार को हरा कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना होगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अलगू चौहान ने कहा कि गौड़ समाज काफी पीछे था। जिसको सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने जोड़ने का काम किया है। जब तक संदेश यात्रा झूठी पार्टी भाजपा को हटा नहीं देगी तब तक चैन नहीं लेगी ।पूर्व विधायक ने कहा कि हमने क्षेत्र का विकास किया है।धनघटा विधान सभा क्षेत्र में सपा सरकार में पुलों में का जाल बिछा हुआ था। सड़कें चकाचक थी । लेकिन जबसे भाजपा सरकार आई है।तबसे किसान मजदूर महंगाई से त्रस्त हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक किसानों की खेती करने का संसाधन ,हैरो, कल्टीवेटर समेत अन्य संयत्र सस्ता नहीं होगा तब तक किसान खुशहाल नहीं होगा। डीजल पेट्रोल खाद गैस की महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने कहा कि सपा की बढ़ती लोकप्रियता से मौजूदा सरकार के मुखिया बौखला गए हैं जिनके द्वारा सपा कार्यकर्ताओं में दहशत पैदा करने के लिए उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सपा जिला सचिव राजमन यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अलगू चौहान, रामनिवास यादव, पूर्व प्रमुख नाथनगर शिवनाथ यादव, केशव राजभर, लाल बहादुर यादव, लालजी यादव, रामनिवास यादव, सुशील यादव समेत सपा व सुहेलदेव पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!