रिपोर्ट/- ब्यूरो रिपोर्ट- सीतापुर संदेश महल समाचार
थाना सकरन क्षेत्र में गौवंश के गुप्तांग को काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार कटैया पुरवा मजरा उमरा खुर्द में गांव के पूरब दिशा में एक गोवंश का गुप्तांग काट कर हत्या कर दी गयी है। ग्रामीणों के मुताबिक अज्ञात अराजकतत्वों के द्बारा गौवंश का गुप्तांग को काटा गया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना सकरन पुलिस को दी गयी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत गोवंश का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद अन्तिम संस्कार करवा दिया।
किंतु गौ वंश हत्या की वारदात को स्थानीय पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। मामले की शिथिलता देख बिश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा थाना प्रभारी सकरन मनीष कुमार सिंह को लिखित प्राथना पत्र देकर गोवंश के गुप्तांग को काटकर हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कडीं कार्यवाही की मांग की है।बिश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल कार्य कर्ताओं मे संदीप कुमार अवस्थी,जिला संयोजक बजरंग दल दुर्गेश कुमार मिश्र,जिला प्रमुख बजरंग दल सीनू मिश्रा,बजरंग दल दिब्यांश कुमार अवस्थी,बजरंग दल अंकित कुमार पांडे, बजरंग दल मनीष कुमार सिंह, सत्यम अवस्थी,संदीप कुमर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।