रिपोर्ट मोहम्मद अकील पहला सीतापुर सन्देश महल समाचार
गोवंशों को आसरा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्थायी गोशालाओं के संचालन के निर्देश दिए थे। मंशा थी कि नगर पालिका व स्थानीय प्रशासन की देखरेख में गोवंशों की देखभाल हो और उन्हें चारा-पानी समय से मुहैया कराया जाए। इसके लिए बाकायदा बजट भी दिया जा रहा है, लेकिन सरकार की मंशा पूरी नहीं हो रही है।प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी गोशाला में व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। व्यवस्था में खींचतान के कारण यह व्यवस्था दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। गौरतलब हो कि जनपद सीतापुर की ग्राम पंचायत बिलौली बाज़ार बिकास खण्ड पहला में गौशाला हकीकत की पड़ताल करने पहुंची संदेश महल समाचार पत्र प्रतिनिधि जब आस्थाई गौशाला पंहुचा तो वहां का नजारा ही कुछ और देखने को मिला मौके पर केवल तिरपाल लगा था एक भी जानवर नही पाए गए न तो कोई चारे पानी की ब्यवस्था थी ऐसा लग रहा था की लोगो के ठहरने का रैन बसेरा है। स्थानीय लोगो से पूछने पर मालूम हुवा की प्रधान के द्वारा लगभग पन्द्रह दिन पहले चारो तरफ तार लगाकर घेर दिया गया है।एक जगह पर त्रिपाल तान दिया गया है आज तक उसमे एक भी जानवर रखा नही गया है। और न ही मौके पर एक भी जानवर देखा गया है। देखभाल करने वाला भी मौके पर कोई नही मिला।सरकार के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। इस संबंध में प्रधान से बातचीत की गई तो बताया की सरकार से कोई मदद नही मिल रही है। ग्राम पंचायत अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो फ़ोन नही रिसीव हुआ। जिम्मेदार लोग कब जागरूक होंगें जब कि गावं में किसानो की लगी फसल को छुट्टा जानवर बराबर नुकसान कर रहे है।किसान दिन रात एक करके रखवाली करते करते थक चुके है। ऐसी सीत लहर में जान को जोखिम में डाल कर फसलों की रखवाली करते हुए देखा जा सकता है।