ग्यारह हजार विद्युत लाइन गिरने से चार मवेशियों की मौत

रवि चौहान
ब्लाक रामनगर संदेश महल
थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत ग्यारह हजार लाइन गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई। पुरैना गांव निवासी पशुपालक कृष्ण मोहन यादव का कहना है कि हम सब परिवार सहित बीती रात को घर पर सो रहे थे घर के बाहर मवेशियों में तीन भैंसी एक गाय बंधी हुई थी।विद्युत लाइन का तार टूट कर मेरे बंधें जानवरों पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से तीन भैंस एक गाय की मौत हो गई है। एक भैंस गर्भ से थी वह अन्य जानवर दुधारू पशु थे। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल क्षेत्रीय पशु चिकित्सक ने जायजा लिया है।

error: Content is protected !!