ग्रामीणों ने भारी संख्या में गौवंशो को स्कूल में किया बंद

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी

कुरावली/मैनपुरी जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में नौगांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को ग्रामीणों ने गायों को बंद कर ताला लगा दिया। विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी। तो खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा थाना में तहरीर देकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।

जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम नौगांव में आवारा गायों से परेशान ग्रामीणों ने गायों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगा ताला तोड़कर गायों को परिसर में बंद कर ताला लगा दिया। गुरुवार को विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक निर्मल प्रकाश ने विद्यालय में बंद गायों को देखा। विद्यालय परिसर में आवारा गायों द्वारा गंदगी की गई थी। प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार वर्मा को सूचना दी। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार वर्मा ने शिक्षक प्रदीप यादव सत्य प्रकाश यादव, राजीव गुप्ता, सुधीर यादव, पंकज शुक्ला, महावीर सिंह, जितेंद्र सिंह के साथ शाम को कोतवाली पहुंचकर थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। समाचार लिखे जाने तक गाय विद्यालय में ही बंद थी।

error: Content is protected !!