ग्रामीणों ने रेलवे अंडर पास में भरे पानी को निकाल कर बनाया रास्ता

सूर्य प्रकाश मिश्र
संदेश महल संवाददाता
झरेखापुर (सीतापुर) – रेलवे विभाग की ओर से बनवाए गये अंडर पास मुसीबत का सबब बने हुए हैं। अंडर पास में बरसात में पानी भर जाता है जिसे लेकर शिकायत भी की गई लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। आपको बताते चले झरेखापुर क्षेत्र में ग्राम बडखेरवा गांव के पास रेलवे अंडर पास बना हुआ है। इसमें लगातार पानी भरने की समस्या आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिन बरसात भी यहां जलभराव बना रहता है। इसके चलते इस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों व छात्रों को परेशानी हो रही है। उनका यह भी कहना है कि अंडरपास बनाने से पहले रेलवे इंजीनियरों को इसका ऐसा डिजाइन बनाना चाहिए जिससे जलभराव न हो। रविवार को बडखेरवा गांव के ग्रामीणों मलखान सिंह, बहोरी लाल, फूलचंद आदि ग्रामीणों द्वारा गांव की समस्या को देखते हुए निजी पम्पिग सेट से रेलवे अंडर पास का पानी निकाला गया।

error: Content is protected !!