ग्रामीणों पर मंडराता मौत का खतरा, विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

 

रिपोर्ट
दिनेश मेघवाल
जोधपुर राजस्थान संदेश महल समाचार

रानी (पाली) रानी तहसील के ईटन्दरा मेड़तियान के छोटा मेघवाल वास में करीब दो दर्जन से अधिक परिवारों पर करंट का साया मंडरा रहा है। इस सम्बंध स्थानीय पंचायत की ग्रामसभा में करीब एक वर्ष पूर्व प्रस्ताव भी लिया जा चुका है। स्थानीय बाशिंदों के कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन नहीं हटाई जा रही है नतीजतन भविष्य में किसी बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

मौत को दावत दे रहे विद्युत तार

जानकारी के अनुसार पाली जिले रानी पंचायत समिति क्षेत्र के इटन्दरा मेड़तियान में छोटा मेघवाल वास में करीब 30-40 घरों के कुछ फिट ऊपर से एचटी लाइन गुजर रही है। यहां कभी भी लाइन के कारण ग्रामीणों पर करंट लगने से बड़ी दुर्घटना होने का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय रहवासी दिनेश मेघवाल ने सम्पर्क पोर्टल पर इसकी शिकायत की थी। जिस पर रानी डिस्कॉम सहायक अभियंता ने परिवादों को करीब डेढ़ लाख का डिमांड थमा दिया, जबकि परिवादी ने जन सुरक्षा में ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए शिकायत की थी। ग्रामीणों की मांग है कि डिस्कॉम जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरन्त प्रभाव से लाइनों को हटवाए।

error: Content is protected !!