रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
सीतापुर संदेश महल समाचार
जनपद सीतापुर के विकास खण्ड पिसावा की ग्राम पंचायत मूड़ा कला में बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मूड़ा में सभी बूथ अध्यक्षों के साथ साथ समन्वय बैठक हुई बैठक में गुजरात से आये हितेश चौधरी ने संगठनात्मक बूथों की स्थिति पर चर्चा की बैठक में मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह पिसावां शक्ति केद्भ संयोजक अमरेश अवस्थी शक्ति के प्रभारी अशोक सिंह मूड़ा कला प्रथम के बूथ अध्यक्ष पवन शुक्ला मूड़ा कला द्वितीय के बूथ अध्यक्ष परसुराम गुप्ता पकरिया से शिवभगवान शुक्ला सलाह पुर बूथ अध्यक्ष राजकुमार सिंह। भानू प्रताप अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 304