रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र के मालिक सूरज कुमार पुत्र हनुमन्त ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी से 70 हजार रुपए निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत पत्र दे कार्रवाई की माँग की है। पुलिस को दिए गये शिकायती पत्र में शनिचरा बाजार निवासी सूरज पुत्र हनुमन्त कहा कि विगत 03-09 -2022 को हमारे ग्राहक सेवा केंद्र से अनूप पुत्र हरिनन्दन वर्मा ग्राम भण्डा पो0 हैसर बाजार ने आधार फिंगर द्वारा 70 हजार रुपया निकाला पैसा निकलते समय राज नाम से हस्ताक्षर किया। उसके बाद 16-09 -2022 को हमारा ग्राहक सेवा केंद्र पोर्टल बन्द हो गया। हमको जानकारी मिली कि 03-09-2022 को धन निकासी फर्जी तरीके से हुई है। मैं फर्जीबाड़े व्यक्ति की तलाश करने लगा।मंगलवार को अचानक दो व्यक्ति के साथ अनूप पैसा निकालने मेरी दुकान पर पहुँचा। जिसकी मैने पहचान कर उक्त व्यक्ति के नाम से पुलिस को तहरीर दे विधिक कार्रवाई की माँग की है।