ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के संयुक्त आयोजन में अंगवस्त्र गमला पौध प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी संदेश महल समाचार


पर्यावरण सरंक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण प्रेमियों प्रदीप सारंग, डी के शुक्ला, विजय प्रताप सिंह, आशीष वर्मा, सदानन्द, तेज बहादुर सिंह को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टीआरसी ला कालेज सतरिख और ग्रीन गैंग /पर्यावरण सेना के संयुक्त आयोजन में अंगवस्त्र गमला पौध और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कालेज के छात्रों ने अपनी विशेष प्रस्तुतियों से प्रेरणादायक संदेश प्रसारित किए।डॉ सुजीत चतुर्वेदी के संयोजन में सम्पन्न पर्यावरण संगोष्ठी “कल आज और कल” की अध्यक्षता करते हुए डॉ बलराम वर्मा प्राचार्य वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय ने कहा कि पृथ्वी के बिगड़ रहे स्वास्थ्य को सुधारने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। सम्मान समारोह को दिनेश कुमार सिंह, अजीत प्रताप सिंह, तेज कुमार उपाध्याय, चंद्र प्रकाश वर्मा सहित कालेज के छात्र आदित्य नारायण जैसवाल, जान्हवी यादव, संध्या, अहमद रजा, शरद कुमार शुक्ला ने भी संबोधित किया। मसौली स्थित वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप सारंग संस्थापक ग्रीन गैंग/ पर्यावरण सेना सहित प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा, शैक्षिक समन्वयक दिनेश सिंह, साहित्यकार डॉ कुमार पुष्पेन्द्र, समाजसेवी रमेश चंद्र रावत, डॉ नबी, डॉ राम सुरेश वर्मा सहित छात्र महेश मौर्य, प्रेम यदुवंशी, श्रवण कुमार, सचिन मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार ने भी सम्बोधित किया।

error: Content is protected !!