ग्वालियर, संदेश महल समाचार
नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ग्वालियर की ऐतिहासिक मुरार नदी के जीर्णोद्धार हेतु चल रहे कार्यों का सोमवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विभागीय अधिकारीगण तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुरार नदी में गिर रहे गंदे पानी के स्रोतों को चिन्हित किया जाए तथा नदी क्षेत्र में हुए अतिक्रमण की पहचान हेतु ड्रोन सर्वे कराकर सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई अतिक्रमण पाया जाता है, तो उस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मुरार नदी के आसपास सौंदर्यीकरण के कार्य विभागीय योजनाओं के साथ-साथ जनभागीदारी से भी किए जाएं। बरसात पूर्व नदी से गाद हटाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय ने बताया कि नदी के संरक्षण हेतु सभी जरूरी तकनीकी उपाय अपनाए जा रहे हैं और जनजागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। वृक्षारोपण को जनआंदोलन का रूप देने की बात कहते हुए कलेक्टर ने सभी से सहयोग की अपील की।
इस निरीक्षण दौरे से यह संदेश स्पष्ट है कि प्रशासन मुरार नदी के पुनर्जीवन के लिए गंभीर है और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को इसमें आवश्यक मानता है।