घरेलू कलह के चलते 22 वर्षीय छात्रा ने नहर में लगाई छलांग तलाशने में जुटी पुलिस

रिपोर्ट/- विमलेश पांडेय बरेली संदेश महल समाचार

घरेलू कलह के चलते 22 वर्षीय छात्रा सीतापुर ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों के जरिए छात्रा को तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव खोखाय निवासी सतीश राठौर का 21 जनवरी की शाम पत्नी से कुछ विवाद हो गया था। इस पर सतीश ने पत्नी की पिटाई कर दी थी। इससे क्षुब्ध होकर सतीश की 22 वर्षीय पुत्री निशा रात करीब 9 बजे गांव के पास सीतापुर ब्रांच नहर में कूद गई। सतीश ने इसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। क्राइम इंस्पेक्टर शशि शेखर यादव आदि पुलिसकर्मी गोताखोरों के जरिये रविवार को दिनभर छात्रा की तलाश कराते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने मोटर बोट के जरिए निशा को तलाशने की कई घंटे कोशिश की लेकिन अभी तक छात्रा का पता नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की चप्पल नहर के किनारे पड़ी मिली है। उधर, परिजनों का कहना है कि वायरल हुए वीडियो में एक लड़की का शव थाना मितौली क्षेत्र के गांव बीरमपुर के पास पानी में उतराता था देखा गया है।

error: Content is protected !!