घर में बकरी पहुंचने पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला पुलिस से शिकायत

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश जिला खीरी लखीमपुर में कोतवाली फूलबेहड़ खीरी लखीमपुर ग्राम श्रीनगर में मामूली कहासुनी में वह जानलेवा हमला कर दिया।गौरतलब हो कि श्रीनगर गांव निवासी आसमा पत्नी असगर अली पड़ोस में रहने वाले अयूब पिता रमजान के घर पर आसमा की बकरी पहुंच गई अयूब जलीस गोलाई रमजान की तीनों बेटे पहले से लाठी डंडा बांका से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ितों ने जिसकी शिकायत फूलबेहड़ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है।पीड़िता का कहना है कि अयूब दबंग किस्म का व्यक्ति है।

error: Content is protected !!