मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 55 वर्षीय महिला का शव उसके गन्ने के खेत में मिला। जानकारी के मुताबिक मृतका अपराह्न 11 बजे घर से घास काटने के लिए निकली थी। इसी बीच गांव के और महिला के पड़ोसी खेत की तरफ गए तो उन्हें महिला का शव दिखाई दिया। इस पर उन्होंने खेत मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर परिजन ने मृतका के शव की शिनाख्त की।महिला का शव अर्धनग्न हालत में मिला,जबकि गला दुपट्टे से कसा हुआ था।गन्ने के खेत के बाहर मृतका की चप्पल मौके से दूर मिली और मौके पर कुछ घास भी कटी थी। शिनाख्त करने के बाद परिजन ने मृतका की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है। मृतका के पति का 10 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है।एक बेटा और दो बेटियां हैं। इसमें एक बेटे और एक बेटी का विवाह हो चुका है। हालांकि,परिजन ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। महिला के शव मिलने की सूचना पर सीओ अभय प्रताप मल्ल, थाना प्रभारी सुनीत कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा है।