हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह को सूचना मिली कि अदालत से फरार चल रहे घिरोर थाने से संबंधित वारंटी कहीं बाहर भागने की फिराक में है। घिरोर थाना प्रभारी ने मैं हमराह फोर्स के चारों वारंटीओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मां ते खा पुत्र अल्लादीन निवासी कोसमा हिंदू थाना घिरोर मैनपुरी दूसरे अपना नाम नवीन मिश्रा उर्फ लवली मिश्रा पुत्र देवेंद्र मिश्रा निवासी ग्राम नगला इंद्र थाना घिरोर मैनपुरी तीसरे ने अपना नाम बड़ेला पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम बमरौली थाना घिरोर मैनपुरी चौथे वारंटी ने अपना नाम सोबरन सिंह पुत्र गुलजारीलाल निवासी ग्राम फैजपुर थाना घिरोर जिला मैनपुरी बताया चारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया।