संदीप शुक्ला महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार
सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जिम्मेदार मौन इस ठिठुरती सर्दी में अन्नदाता किसान पहले से ही परेशान है उसके बावजूद रवि की फसल में गेहूं की बुवाई में अपना तन मन धन लगाकर फसल को बोया जिसको घुमंतू जानवर अभी फसल बड़ी भी नहीं हुई और उसको साफ कर रहे हैं , शासन प्रशासन को अन्न दाता की परेशानी नही दिख रही है,जबकि शासन द्वारा संचालित योजनाओं में गौशलाओ से सुविधाएं नदारद है, पशुओं को लिया नही जा रहा है जबकि शासन द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है घुमंतू पशुओं को जो गौशालाए शासन द्वारा चलाई जा रही हैं उन्हें पकड़ कर रखा जाए परंतु यह सरकार के सारे आदेश अधिकारियों कर्मचारियों के लिए न काफी हैं घुमंतू जानवरों के कारण कोहरे में आए दिन क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही है रही हैं लोग चोटिल हो रहे है,सरकार और प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ,जिस से अन्न दाता को इस हाड़ कंपा देने वाली ठंडक से वा घुमंतू जानवरों से निजात मिल सके। अभी कुछ दिन पहले जिलाधिकारी बाराबंकी के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे की पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा के घुमंतू पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजा जाए,परंतु उस आदेश का भीं कोई असर नही हुआ ।जिलाधिकारी के आदेश को भी जिम्मेदार लोगों ने ठेंगा दिखा दिया।