घोरांग में धनघटा पुलिस ने ग्राम वासियों को नशामुक्ति के सम्बंध में किया जागरूक

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी धनघटा  रामप्रकाश व प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा विनय कुमार पाठक के नेतृत्व थाना क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय घोरांग पर उपस्थित ग्राम वासियों को अवैध शराब तथा नशामुक्ति के संबन्ध में जागरूक किया गया। तथा अवैध मदिरा निर्माण व विक्र, कोविड 19, मताधिकार के प्रयोग, यातायात के नियमो का पालन, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, ऑनलाइन फ्राड ( साइबर फ्राड) के हेल्प लाइन नंबर 155260, सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना न फैलाने के संबन्ध में, बालकों व वयस्कों के विरुद्ध अपराध की रोकथाम हेतु हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती जया सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश चौहान, जितेन्द्र बहादुर सिंह, फूल सिंह, रमेश, तेज बहादुर सिंह, रामजीत, हरिराम, अक्षयलाल, जितेन्द्र सिंह ( पूर्व सैनिक) सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!