चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब की 960 बोतलों के साथ सीतापुर में तीन गिरफ्तार

सीतापुर संदेश महल
कोतवाली पुलिस ने को चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब की 960 बोतलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब तस्करी कर लाई जा रही थी। खेप को सीतापुर पहुंचाना था। आरोपी क्यूआर कोड बदलकर शराब को महंगे दामों में बेचते थे।
एएसपी दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि शहर में मद्रास रेजिमेंट ग्राउंड के सामने हाईवे तथा सर्विस लेन के पास जा रही दो कारों को पुलिस टीम ने रोका। कार से चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब की 960 बोतलें, 76 नकली क्यूआर बरामद हुए।
इस पर पुलिस टीम ने कार में सवार लखनऊ के ठाकुरगंज के दौलतगंज निवासी शुभम जायसवाल,थाना हसनगंज के नजीरगंज निवासी विशाल और अलीगंज के त्रिवेणीनगर निवासी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह शराब की तस्करी कर नकली क्यूआर कोड छापकर सीतापुर के कई क्षेत्रों में बेचते थे। पता चला है कि आरोपी शराब की यह खेप अपने साथी अवधेश वर्मा को देने जा रहे थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
190 रुपये एमआरपी, पांच लाख है कीमत
आबकारी अधिकारी केपी यादव ने बताया कि बोतल पर 190 रुपये प्रिंट रेट है। जबकि उत्तर प्रदेश में कोई भी अंग्रेजी ब्रांड की शराब 500 रुपये से कम का नहीं है। त्योहार के समय यह खेप खपाई जानी थी। बरामद शराब की कीमत पांच लाख रुपये के आसपास है।
अपराध से अर्जित संपत्ति की होगी जांच
एएसपी दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह के मुताबिक पकड़ी गई सफेद रंग की एक कार आरोपी शुभम जायसवाल के नाम पर दर्ज है। वहीं, नीले रंग की दूसरी कार लखनऊ के पते पर दर्ज है। इसे भी सीज कर दिया गया है। एएसपी ने बताया कि इन आरोपियों ने शराब की तस्करी कर जो संपत्ति अर्जित की है, उसकी छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!