धनंजय मिश्रा/मोहम्मद आसिफ
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्र के कस्बा सूरतगंज में पशु चिकित्सालय में तैनात चतुर्थ कर्मचारी ने पंखे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस चौकी सूरतगंज से कुछ दूरी पर रामलखन के मकान में किराए पर रह रहा था।
बताया जा रहा है कि मृतक शरद की पहली पोस्टिंग सूरतगंज पशु हॉस्पिटल में हुई थी। तभी से यही नौकरी कर था। जो रह रहे किराए के मकान में पंखे से लटका कर जीवन लीला समाप्त कर लिया।मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक शरद पुत्र जनेश्वर शामली निवासी था। मृतक की पत्नी लगभग डेढ़ माह पहले अपने मायके चली गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। सूचना पर पशु चिकित्सालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।मामले की जांच की जा रही है।